एमपी में ‘बुलडोजर’ को लेकर कांग्रेस ने कहा, सीएम अब कोर्ट भी घर में खोल लें

एमपी में ‘बुलडोजर’ को लेकर कांग्रेस ने कहा, सीएम अब कोर्ट भी घर में खोल लें

भोपाल। मध्य प्रदेश में अब यूपी के तर्ज पर अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चल रहा है। बुलडोजर को लेकर सियासत गरमा गई है। सूबे की शिवराज सरकार पर कांग्रेस हमला किया है। मुख्यमंत्री की अफसरों को नसीहत के मामले में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पलटवार किया है। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अब तो कोर्ट भी घर में खोल लें। धोखा और पैसे से खरीदकर हमारी सरकार गिराई गई। अफसरों से कह रहे हैं अब सरकार हमारे हिसाब से चलेगी। उन्होंने  कहा कि अपराधी किस के राज में पनपे हैं। वहीं सज्जन सिंह वर्मा ने गीता के प्रसिद्ध श्लोक को मॉडिफाइड कर पढ़ा है। श्रीकृष्ण के गीता श्लोक की पैरोडी कर पीएम मोदी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि यदा यदा ही मोदिश्चय: मंदी भवति भारता: अभियुथनं अंध भक्त बेरोजगारी युगे युगे।

इसी कड़ी में पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि जहां बुलडोजर की जरूरत है, वहां बुलडोजर चले। रेत की खदानों में बुलडोजर की जरूरत है। महिलाओं के अपराधियों को बुलडोजर से कुचलने की आवश्यकता है। उन्होंने सरकार पर सवाल दागा है कि एमपी में पनप रहे दलालों पर बुलडोजर कब चलेगा।