Prices : तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के नए रेट

Prices : तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के नए रेट

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हर रोज बढ़ोतरी से फिलहाल कुछ दिनों से राहत मिली हुई है। आज शनिवार को भी सरकारी तेल कंपनियों ने फ्यूल प्राइस में कोई बदलाव नहीं किया है। पिछले कुछ दिनों से कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। आज भी दिल्‍ली-मुंबई सहित देश के चारों महानगरों और प्रमुख शहरों में तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

करीब दो सप्‍ताह से कंपनियों ने तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्‍ली में पेट्रोल अब भी 105. 41 रुपये लीटर बिक रहा है, लेकिन डीलर्स का अनुमान है कि अगर कच्‍चे तेल का भाव जल्‍द नीचे नहीं आया तो पेट्रोल-डीजल दोबारा महंगा हो सकता है। ग्‍लोबल मार्केट में ब्रेंट क्रूड का भाव एक बार फिर 105 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास चल रहा है। लिहाजा कंपनियों पर दोबारा पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ानें का दबाव है। हालांकि, करीब दो सप्‍ताह से कंपनियों ने तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्‍ली में पेट्रोल अब भी 105. 41 रुपये लीटर बिक रहा है।