पोस्ट ऑफिस योजना में रोजाना करें 170 रुपये का निवेश, मिलेगा 19 लाख का शानदार रिटर्न

पोस्ट ऑफिस योजना में रोजाना करें 170 रुपये का निवेश, मिलेगा 19 लाख का शानदार रिटर्न

नई दिल्ली। अगर आप डाकघर में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की साबित होगी। आपको बता दें कि डाकघर कई तरह की बचत योजनाएं चला रहा है। इसमें कई ऐसी योजनाएं शामिल हैं, जिनमें निवेश करने पर आपको शानदार रिटर्न मिलता है। अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं। तो डाकघर की इस योजना में पैसा लगा सकते हैं। इस डाकघर योजना का नाम ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना है। ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना (ग्राम सुमंगल योजना विवरण) डाकघर की मनी बैक योजना है।

आपको बता दें कि इस स्कीम में आप रोजाना 170 रुपये बचा सकते हैं और 19 लाख रुपये तक का बेहतर रिटर्न पा सकते हैं। यह डाकघर का सबसे लाभदायक निवेश योजना है। इस स्कीम में आपको सिर्फ 170 रुपये प्रतिदिन का निवेश करना होगा और मैच्योरिटी पर आपको 19 लाख रुपये का फंड मिलेगा।

यह योजना 15 साल 20 साल के लिए ली जा सकती है। ग्राम सुमंगल योजना की पॉलिसी लेने की आयु सीमा 19 वर्ष से 45 वर्ष है। इसका लाभ कोई भी भारतीय नागरिक उठा सकता है। इस योजना में पॉलिसीधारक के जीवित रहने पर पूर्ण सुरक्षा के साथ मनी बैक का लाभ मिलता है। आपके द्वारा डाली गई राशि पूरी तरह से वापस कर दी जाएगी। वहीं ग्राम सुमंगल योजना में पॉलिसीधारक को मैच्योरिटी पर बोनस मिलता है।

इस पॉलिसी के तहत आपको 10 लाख रुपये का कुल मिलता है। वहीं, पॉलिसी के दौरान व्यक्ति के जीवित रहने पर उसे 6 साल, 9 साल और 12 साल पर 20 फीसदी तक का पैसा वापस मिल जाता है. इसके बाद आपको मैच्योरिटी पर बोनस के साथ-साथ बचा हुआ 40 फीसदी पैसा भी मिलता है.

अगर बोनस बेनिफिट की बात करें तो 15 साल की प्रीमियम टर्म के लिए बोनस राशि 6.75 लाख रुपये होगी। यदि प्रीमियम अवधि 20 वर्ष है, तो बोनस राशि 9 लाख रुपये होगी। इसमें सम एश्योर्ड 10 लाख रुपये है, इसलिए 15 साल बाद कुल लाभ 16.75 लाख रुपये होगा। 20 साल बाद कुल मैच्योरिटी राशि 19 लाख रुपये होगी।