घरेलू विमान के यात्रियों को भी अब दिल्ली एयरपोर्ट पर वर्ल्ड क्लास सुविधा

घरेलू विमान के यात्रियों को भी अब दिल्ली एयरपोर्ट पर वर्ल्ड क्लास सुविधा

नई दिल्ली। घरेलू विमान के यात्रियों को भी अब दिल्ली एयरपोर्ट पर वर्ल्ड क्लास सुविधा मिलेगी। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का टी-1 टर्मिनल आने वाले मुसाफिरों के लिए जल्द शुरू होगा। आधुनिकता के साथ तकनीक से भी इस टर्मिनल को तैयार किया गया है। बेहतर लुक देने के साथ ही ऐसा डिजाइन किया गया है कि बिजली की कम खपत हो। नया आगमन टर्मिनल 8,000 वर्ग मीटर में फैला है। बैगेज हैडलिंग के लिए चार नये कन्वेयर बेल्ट से लैस किया गया है। 


दिल्ली हवाई अड्डे का टी-1 टर्मिनल बनकर तैयार हो गया है। एयरपोर्ट संचालित करने वाली कंपनी डायल ने ऑपरेशनल रेडीनेस एंड टेस्टिंग के काम को भी पूरा कर लिया है। अब घरेलू विमान से आगमान वाले यात्रियों के लिए इस टर्मिनल को जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। चार बगैज कन्वेयर बेल्ट की दूरी इस टर्मिनल में ज्यादा रखी गई है ताकि लोगों को अपना सामान लेने के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़े और आसानी से सामान लेकर बाहर निकल सके।