गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे की मांग को लेकर लखनऊ से दिल्ली तक सियासी हंगामा शुरू

गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे की मांग को लेकर लखनऊ से दिल्ली तक सियासी हंगामा शुरू

लखनऊ। लखीमपुर हिंसा के बाद एसआईटी की जांच रिपोर्ट आने के साथ ही केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे की मांग को लेकर लखनऊ से दिल्ली तक सियासी हंगामा शुरू हो गया है।  वहीं बीजेपी हाईकमान ने टेनी के इस्तीफे पर चुप्पी साध ली है।  गृह राज्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में गतिरोध बना हुआ है। सियासी गलियारों में चर्चा है कि इतनी फजीहत के बाद भी हाई कमान टेनी पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है?

बीजेपी के जिला महासचिव से राजनीतिक करियर की शुरूआत करने वाले गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र 'टेनी' की पहचान एक ब्राह्मण नेता के रूप में है। टेनी लखीमपुर खीरी से दो बार सांसद का चुनाव जीत चुके हैं। वे पहली बार 2012 में निघासन सीट से विधायक बने थे।  इलाके में अजय मिश्र 'टेनी' को लोग 'टेनी महाराज' के नाम से संबोधित करते हैं।