गोरखपुर शहर सीट से मुख्यमंत्री योगी लड़गें चुनाव, इसलिए बनाया गया यहाँ से उम्मीदवार

गोरखपुर शहर सीट से मुख्यमंत्री योगी लड़गें चुनाव, इसलिए बनाया गया यहाँ से उम्मीदवार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने यूपी चुनाव के पहले दो चरणों के लिए 107 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। वहीं, गोरखपुर शहर सीट से राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज के सिराथू सीट से चुनाव लड़ेंगे।  

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहले से अयोध्या, गोरखपुर या मथुरा से चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही थीं। अब यह साफ हो गया है कि बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति ने गोरखपुर से चुनाव लड़ने के लिए उनका नाम तय किया है। योगी आदित्यनाथ गोरखपुर लोकसभा सीट से पांच बार सांसद रहे हैं।  

1998 से लेकर 2017 तक सांसद रहे

योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर लोकसभा सीट से पहली बार बीजेपी उम्मीदवार के रूप में 1998 में चुनाव लड़ा और उन्होंने 26 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी। इस दौरान वे सबसे कम उम्र के सांसद थे।  उस समय योगी आदित्यनाथ सिर्फ 26 साल के थे। 1998 से लेकर मार्च 2017 तक योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से सांसद रहे।  योगी आदित्यनाथ गोरखपुर लोकसभा सीट से लगातार 5 बार सांसद चुने गए।