पेटीएम ने अपने रेंट पेमेंट फीचर के विस्तार की की है घोषणा

   पेटीएम ने अपने रेंट पेमेंट फीचर के विस्तार की की है घोषणा

नई दिल्ली। डिजिटल पेमेंट एंड फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी पेटीएम ने अपने रेंट पेमेंट फीचर के विस्तार की घोषणा की है। मकान किराए के अलावा रेंट पेमेंट फीचर के तहत अब कंपनी ने कार रेंटल, फर्नीचर रेंटल, वेन्यू, कैटरिंग, डेकोर, गेस्टहाउस रेंट और सोसायटी मेंटनेंस जैसी नई कैटेगरीज को भी शामिल किया है। यह मकान रेंट, दुकान रेंट, प्रॉपर्टी डिपॉजिट, टोकन मनी और ब्रोकरेज फीस के लिए पहले से मौजूद पेमेंट सॉल्यूशन्स के अलावा है।  रेंट का पेमेंट सीधे आप बेनिफिशियरी के यूपीआई आईडी पर भेज सकते है।  बैंक अकाउंट की डिटेल्स को डालकर भी बेनिफिशियरी को रेंट भेज सकते हैं।  रेंट चुकाने के लिए कंपनी क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, पेटीएम वॉलेट, यूपीआई, पेटीएम पोस्टपेड और नेटबैंकिंग समेत कई पेमेंट मोड उपलब्ध कराती है।

कैशबैक ऑफर
कंपनी यूजर्स को क्रेडिट कार्ड के जरिए रेंट के पेमेंट पर 10 हजार कैशबैक प्वाइंट्स तक का सुनिश्चित कैशबैक भी दे रहा है।  रेंट पेमेंट फीचर का इस्तेमाल करने के लिए किसी को रेफर करने पर भी आप 10 हजार कैशबैक प्वाइंट्स जीत सकते हैं।