आज से खरमास शुरू, सोने-चांदी के भाव गिरे, देखें क्या है अब दाम

   आज से खरमास शुरू, सोने-चांदी के भाव गिरे, देखें क्या है अब दाम

नई दिल्ली। खरमास शुरू होने के कारण अब पीली धातु का दाम गिरने लगा है। शादियों का सीजन भी खत्म होने को है। ऐसे में आज से ही सोने चांदी की चमक भी कम हो गई है। दरअसल आज सोने और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोना फरवरी वायदा 23 रुपए की कमजोरी के साथ 48 हजार 264 रुपए पर कारोबार कर रहा है। चांदी भी 138 रुपए की गिरावट के साथ 61 हजार 413 रुपए पर पहुंच गया है। आज सोने की कीमत अपने उच्चतम कीमतों से करीब 8 हजार नीचे ट्रेंड कर रहा है।