Omicron in China: चीन में फिर हड़कंप, ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट का पता चला, जारी की नई गाइडलाइन

Omicron in China: चीन में फिर हड़कंप, ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट का पता चला, जारी की नई गाइडलाइन

नई दिल्ली। चीन में कोरोना वायरस का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। शंघाई और ​बीजिंग में कोरोना के केस आने के बाद जब लगा था कि स्थिति सुधर रही है, तभी राजधानी बीजिंग में ही और उसके साथ शांक्सी प्रांत में नए ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट से जुड़े मामलों का पता चला है। इस नए सब वेरिएंट से घबराकर यहां नए दिशा निर्देशों को लागू किया गया है। यहां अब सार्व​जनिक स्थानों पर लोगों को वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य हो गया है। चीन की सरकारी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ओमिक्रोन के जिस सब वेरिएंट का पता चला है, उसका नाम बीए.5.2 है। इस वेरिएंट बीजिंग और उत्तर-पश्चिमी चीन के शांक्सी प्रांत में होने की जानकारी आई है। सब वेरिएंट का पता चलते ही संबंधित विभाग और स्वास्थ्य एजेंसियां कोरोना महामारी से बचने के उपायों को और मजबूत करने में जुट गए हैं। 

हाल ही में ये लगने लगा था कि चीन में अब कोरोना कंट्रोल में है और इस कारण यहां कोरोना प्रतिबंधों को ​शिथिल किया गया। साथ ही अधिक अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा की अनुमति देकर चीन अपनी कठोर शून्य कोविड नीति में ढील देने पर विचार कर रहा था। लेकिन तभी ओमिक्रॉन के नए सब वेरिएंट का पता चलने से फिर हड़कंप मच गया है। चीन ने​ फिर प्रभावित इलाकों में नई गाइडलाइंस जारी कर दीं और महामारी से बचने के उपायों पर स्वास्थ्य एजेंसियां फिर तेजी से सक्रिय हो गईं।