मुखर्जी ने देश की अस्मिता व अखंडता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया : सूर्य प्रताप शाही

मुखर्जी ने देश की अस्मिता व अखंडता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया : सूर्य प्रताप शाही
मुखर्जी ने देश की अस्मिता व अखंडता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया : सूर्य प्रताप शाही

 देवरिया। जनसंघ के संस्थापक, महान शिक्षाविद् व प्रखर राष्ट्रवादी विचारक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, जनसंघ के संस्थापक सदस्य जगन्नाथ राव जोशी के बलिदान दिवस पर राघव नगर बूथ पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही,अम्बेडकर नगर बूथ पर प्रभारी मंत्री श्रीराम चौहान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पुष्पांजलि कर नमन तथा वृक्षारोपण किया। इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने देश की अस्मिता व अखंडता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उन्होंने भारत को पुनः विभाजन होने से बचाया। उनका त्याग, समर्पण और उनके आदर्श युग-युगांतर तक आने वाली पीढ़ियों का मार्गदर्शन करते रहेंगे। ऐसे अभिजात देशभक्त के बलिदान दिवस पर उन्हें सभी कार्यकर्ताओं की तरफ से कोटिशः नमन। 

सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के शिल्पी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मातृभाषा को शिक्षा का माध्यम बनाने के पक्षधर थे। वे मानते थे कि विकास में जन भागीदारी के बिना कोई भी देश प्रगति नहींं कर सकता। उन्होंने सत्ता की लालसा नहीं बल्कि राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के ध्येय को लेकर जनसंघ की स्थापना की।

अम्बेडकर नगर बूथ पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्रीराम चौहान ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर हम सभी उस महान आत्मा को श्रद्धांजलि देते हैं। वे आजाद भारत के उन नेताओं में से एक रहे, जिन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया। उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन से प्रेरणा लेकर करोड़ों भाजपा कार्यकर्ता देश की एकता और अखंडता के लिए तत्पर हैं। डॉ. मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि हम उनके बताए मार्ग पर चलें, विचार के साथ जुड़ें और विचार को आगे बढ़ाने का काम करें।