गोरखपुर में मेट्रो प्रोजेक्ट के पहले फेज को मोदी ने दी मंजूरी, सीएम ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

गोरखपुर में मेट्रो प्रोजेक्ट के पहले फेज को मोदी ने दी मंजूरी, सीएम ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

गोरखपुर। गोरखपुर में मेट्रो के निर्माण के लिए काफी तेजी से फैसले लिए जा रहे हैं। इस बारे में यूपी के सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अहम जानकारी दी। लिखा कि अब गोरखपुर मेट्रोलाइट रेल प्रोजेक्ट' के फेज-1 को मंजूरी मिल गई है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है।

ये है मेट्रो प्रोजेक्ट

लाइट मेट्रो सड़क के पैरेलल जमीन पर होती है। इसका स्टेशन बस स्टैंड की तरह तैयार होता है। लाइट मेट्रो में तीन या चार कोच होते हैं। एक कोच में सौ यात्री सफर करते हैं। यह सड़क पर ही चलती है। जहां पर जगह ना हो तो उस जगह एलिवेटड रूट तैयार किया जाता है। इसके स्टेशन भी छोटे होते हैं। कम आबादी या छोटे शहरों में कंप्यूटर की सहूलियत के लिए केंद्र सरकार ने लाइट मेट्रो प्रोजेक्ट तैयार की है।