मंत्री ने बस में चढ़कर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया, कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई

मंत्री ने बस में चढ़कर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया, कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई

मऊ/वाराणसी। योगी राज की हनक की बानगी आए दिन आपको देखने को मिलती है। अब वो दिन गए जब “मंत्री जी” अपने आवास या ऑफिस से अपना मंत्रालय चलाते थे। जी, हाँ सही पढ़ा आपने अब तो भाई ! काम भी करेंगें और अफसर लोगों से भी कराएंगे की तर्ज पर मंत्री जी लोग आ गए हैं। इसकी एक ताजा बानगी और शनिवार को देखने को मिला। बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह आज मऊ शहर में चल रहे स्टेट वॉलीबॉल चैंपियनशिप में चीफगेस्ट के रूप में शामिल होने पहुंचे थे। रात नौ बजे जैसे ही मऊ रोडवेज परिसर में परिवहन मंत्री का काफिला पहुंचा, वहां मौजूद कर्मचारी हक्का-बक्का रह गए। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने रोडवेज परिसर का मुआयना किया। प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शनिवार देर शाम मऊ रोडवेज परिसर का औचक निरीक्षण किया। बसों में चढ़कर यात्री सुविधाओं का मुआयना किया साथ ही सवारियों की समस्याएं भी जानीं। व्यवस्था ठीक न दिखने पर चालक और परिचालक को जमकर फटकार लगाई।

कई चीजें दुरुस्त ना मिलने पर नाराज हुए

इस दौरान उन्होंने कई चीजें दुरुस्त ना मिलने पर नाराज हुए। कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान वे यात्रियों के पीने के लिए लगे नल के पास पहुंचे तो उसमें से पानी ना आता देख परिवहन मंत्री का पारा चढ़ गया। वहां मौजूद कर्मचारियों को जमकर लताड़ा और उसे तत्काल दुरुस्त करने की बात कही। वहीं परिवहन मंत्री ने आजमगढ़ जा रही बस में चढ़कर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। सवारियों से भी बातचीत की।