कैंट स्टेशन पर कल खत्म हो जायेगा मेगा ब्लॉक, 14 नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा काम

कैंट स्टेशन पर कल खत्म हो जायेगा मेगा ब्लॉक, 14 नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा काम

वाराणसी सिटी। वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन और चार के चौड़ीकरण के लिए एक अक्तूबर से मेगा ब्लॉक चल रहा है। इस दौरान पांच जोड़ी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जबकि कई ट्रेनों को री-शेड्यूल करके दूसरे प्लेटफार्मों से चलाया जा रहा है। प्लेटफार्म नंबर तीन पर 45 दिन का मेगा ब्लॉक 14 नवंबर को समाप्त हो जाएगा।

अगले दिन 15 नवंबर से ट्रेनों के संचालन शुरू कराने की योजना है। लेकिन, अभी इस प्लेटफार्म से होकर गुजरने वाली रद्द की गई ट्रेनों में कौन-कौन ट्रेनें चलाई जाएंगी, इसको लेकर संशय है। प्लेटफार्म नंबर तीन और चार के चौड़ीकरण के लिए एक अक्तूबर से मेगा ब्लाक चल रहा है। इस दौरान पांच जोड़ी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जबकि कई ट्रेनों को री-शेड्यूल करके दूसरे प्लेटफार्मों से चलाया जा रहा है। रद्द की गईं ट्रेनों में वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी, वाराणसी-बहराइच इंटरसिटी, वाराणसी-सिंगरौली इंटरसिटी, वाराणसी-शक्तिनगर इंटरसिटी, वाराणसी-पटना मेमू स्पेशल ट्रेन शामिल हैं।

प्लेटफार्म नंबर चार पर रहेगा ब्लॉक

इन ट्रेनों से बड़ी संख्या में यात्री आते-जाते हैं। प्लेटफार्म नंबर तीन को अब तैयार किया जा रहा है, जिसे 14 नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। प्लेटफार्म नंबर चार पर मेगा ब्लॉक जारी रहेगा। वजह एक और दो नंबर आरओबी का कॉलम जिस स्थान पर है, उसी जगह पर प्लेटफार्म नंबर चार की रेलवे पटरी बिछाई जानी है।