श्रीलंका के प्रधानमंत्री पद से महिंदा राजपक्षे ने दिया इस्तीफा, अब तक के सबसे बुरे आर्थिक संकट में देश

श्रीलंका के प्रधानमंत्री पद से महिंदा राजपक्षे ने दिया इस्तीफा, अब तक के सबसे बुरे आर्थिक संकट में देश

नई दिल्ली। श्रीलंका में चल रहे अब तक के सबसे भयानक आर्थिक संकट के बीच देश के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है। महिंदा का इस्तीफा देश की विफल अर्थव्यवस्था पर प्रधानमंत्री के पद छोड़ने की जनता की मांग और भारी विरोध के बीच आया है। इतना ही नहीं प्रदर्शनकारी महिंदा के भाई गोटाबाया राजपक्षे से श्रीलंका में मौजूदा संकट को लेकर राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने की भी मांग कर रहे हैं। हालांकि पहले की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री से पद छोड़ने का अनुरोध किया था। प्रधानमंत्री महिंदा ने इन रिपोर्टों का खंडन करते हुए कहा कि ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया गया था और वह पद नहीं छोड़ेंगे। हालांकि, सत्तारूढ़ श्रीलंका पोदुजाना पेरामुना पार्टी (एसएलपीपी) और उसके घटक दलों के बीच कई बैठकों के बाद, प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है।