देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,17,532 नए मामले आए सामने, 491 की मौत

असम में बीते 24 घंटों में कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि देखी गई है। यहां एक ही दिन में 8339 नए मामले सामने आए हैं....

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,17,532 नए मामले आए सामने, 491 की मौत

नई दिल्ली। भारत के साथ-साथ दुनिया के कई देशों में कोरोना का कहर लगातार जारी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) के आंकड़े के अनुसार पूरी दुनिया में एक सप्ताह में कुल 1.80 करोड़ लोग संक्रमित हो गए हैं। यानी कि एक सप्ताह में कुल संक्रमितों की संख्या में 20 फीसदी का इजाफा हुआ है। वहीं भारत की बात करें तो यहां भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। दक्षिण के राज्यों कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में तेजी से मामले बढ़ने लगे हैं। उत्तर पूर्वी राज्यों की बात करें तो असम में मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि देखी जा रही है।

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के तीन लाख, 17 हजार, 352 (3,17,532) नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 491 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई और 2,23,990 लोग डिस्चार्ज हुए। 

  • कुल सक्रिय मामले: 19,24,051
  • कुल पॉजिटिविटी दर: 41%
  • ओमिक्रोन के कुल 9,287 मामले