नई रिसर्च में दावा : होंठ, स्किन और नाखूनों के रंग में बदलाव भी ओमिक्रॉन कोरोना के संकेत

नई रिसर्च में दावा : होंठ, स्किन और नाखूनों के रंग में बदलाव भी ओमिक्रॉन कोरोना के संकेत

नई दिल्ली। कोरोना अपना रूप बदलने के साथ ही लोगों को संक्रमित करने के बाद अपने लक्षणों में लगातार परिवर्तन कर रहा है। ओमिक्रॉन  मामले में इसके कुछ नए लक्षण सामने आए थे अब कोरोना के मामले में कुछ और नए लक्षण सामने आ रहे हैं। अमेरिकी डॉक्टरों के मुताबिक भूरे होंठ स्किन और नेल्स कोरोना के नए लक्षण के संकेत हो सकते हैं। अमेरिकी डॉक्टर ने इसे इमरजेंसी वार्निंग साइन बताया है। अमेरिकी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने रंग में परिवर्तन को तत्काल मेडिकल अटेंशन की जरूरत बताया है। महामारी की शुरुआत के बाद से ही अमेरिका के हेल्थ प्रमुख ने भी इन लक्षणों को आपात मेडिकल देखरेख की जरूरत बताया है। हालांकि ओमिक्रॉन के मामले में इस तरह के लक्षणों को चिन्हित किया गया है।