ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में आज आएगा फैसला, छावनी में तब्दील हुआ इलाका

ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में आज आएगा फैसला, छावनी में तब्दील हुआ इलाका

वाराणसी सिटी। ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी केस सुनवाई योग्य है या नहीं, इस पर आज वाराणसी जिला जज की अदालत अपना फैसला सुनाएगी। दोनों पक्षों की दलीलें पूरी होने के बाद आज कोर्ट का फैसला काफी अहम माना जा रहा है। फैसले से पहले पूरे इलाके को छावनी में तब्लीद कर दिया गया है।

ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी विवाद में पोषणीयता के मामले में फैसले से पहले सभी धर्मगुरुओं एवं महत्वपूर्ण व्यक्तियों के साथ संवाद स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। पूरे कमिश्नरेट एरिया में धारा 144 के आदेश निर्गत किए गए हैं। इसके अलावा संवेदनशील इलाकों में एरिया डॉमिनेशन के तहत फ्लैग मार्च एवं फुट पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। होटल, धर्मशाला और गेस्ट हाउस के चेकिंग के निर्देश बीते दिन ही जारी कर दिए गए थे। सोशल मीडिया पर लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।