तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 215 अंक और निफ्टी 43 अंक लुढ़का  

तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 215 अंक और निफ्टी 43 अंक लुढ़का   

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों को यथावत बनाये रखने से घर, कार और व्यक्तिगत ऋण के सस्ता होने की उम्मीद धूमिल होने से बैंकिंग , वित्त, एनर्जी, रियलटी, धातु आदि समूहों में निवेशकों की बिकवाली के दबाव शेयर बाजार चार दिनों से जारी तेजी को बनाये रखने में असफल रहा जिससे बीएसई का सेंसेक्स 215.12 अंक टूटकर 54277.72 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(एनएसई) का निफ्टी 42.60 अंक गिरकर 16252.20 अंक पर रहा।

बीएसई में दिग्गज कंपनियों में जहां बिकवाली देखी गयी वहीं छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली का जोर रहा जिसके बल पर बीएसई का मिडकैप 0.23 प्रतिशत बढ़कर 23204.72 अंक पर और स्मॉलकैप 0.28 प्रतिशत चढ़कर 26805.92 अंक पर रहा।

बीएसई में कुल 3329 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1821 हरे निशान में और 1391 लाल निशान में रहा जबकि 117 में कोई बदलाव नहीं हुआ।