अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस : एक महिला दो परिवारों के बीच सेतु का कार्य करती है : डॉ. रंजना सिंह बुन्देला

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस : एक महिला दो परिवारों के बीच सेतु का कार्य करती है : डॉ. रंजना सिंह बुन्देला

झांसी सिटी। पार्थ फाउंडेशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की दिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर पार्थ फाउंडेशन एवं किड्ज लॉन्चर प्ले स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई सम्मान समारोह का आयोजन भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती कमलावती सिंह के मुख्य आतिथ्य , पूर्व महापौर श्रीमती किरण राजू बुक सेलर के विशिष्ट आतिथ्य एवं पार्थ फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. रंजना सिंह बुन्देला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। मुख्य अतिथि कमलावती सिंह ने महिलाओं से अपनी ताकत को पहचान कर आगे बढ़ने का आहवान करते हुए कहा कि देश की महिलाएं अगर जाग जाएं तो समाज की तस्वीर बदल जाएगी, उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और जागरूकता आपके लिए सुरक्षा के अचूक मंत्र हैं। किरण राजू बुक सेलर ने झांसी के गौरवशाली इतिहास में नारी शक्ति की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार कार्यक्रम आयोजक दीप्ति राठौर ने व्यक्त किया।

कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. रंजना सिंह बुन्देला ने कहा कि महिलाओं में साहस और शौर्य कूट कूट कर भरा होता है एक महिला दो परिवारों के बीच सेतु का कार्य करती है। उन्होने कहा कि नारी को परिस्थितियों से हार न मानते हुए आत्मविश्वास के साथ प्रगति के पथ पर अग्रसर होने का प्रयत्न करना चाहिए , मजबूत आत्मबल के साथ मुसीबतों का सामना करें सारी मुसीबतें आपको आसान लगने लगेंगी ।

इस दौरान समाज सेवा, शिक्षा जगत, साहित्य, खेल कूद एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई सम्मान प्रदान किया गया। आयोजक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की भाजपा की जिला संयोजक दीप्ति राठौर  ने महिलाओं को स्वयं की आत्मरक्षा के लिए आत्मनिर्भर बनने की शपथ दिलाई ताकि महिलाएं अपने आत्म सम्मान की रक्षा स्वयं कर सकें तथा निर्भय होकर जीवन जिएं ।

इस अवसर पर समाज सेविका प्रगति शिवाली अग्रवाल , प्रगति शर्मा, सुमन पुरोहित ,रेणुका चौहान वंदना सिसोदिया ,मोहिनी श्रीवास्तव ,प्रीति करण, ममता सिंह ,रीना अधिकार, रीना दुबे, संजना गुप्ता ,मृदुला अग्रवाल, उषा सिरोठिया, इंदिरा चतुर्वेदी ,राजकुमारी देवी ,चित्रा सिंह, निशा राय, श्वेता नामदेव, इंदु बाजपेई तथा राष्ट्रीय हिंदू महासभा से पल्लवी सहारिया, रश्मि दुबे ,संगीता गुप्ता, सुषमा गुप्ता ,शैली ओझा ,अनीता राठौर ,सुनीता तिवारी, पल्लवी चतुर्वेदी, स्नेहा भदोरिया, रेनू तिवारी, सीमा सोनी ,अर्चना अग्रवाल आदि महिलाएं उपस्थित रहीं।