वाराणसी स्टेशन पर शिशु आहार केंद्र का हुआ उद्घाटन, रोटरी क्लब काशी की महत्वपूर्ण भूमिका

वाराणसी स्टेशन पर शिशु आहार केंद्र का हुआ उद्घाटन, रोटरी क्लब काशी की महत्वपूर्ण भूमिका

वाराणसी सिटी। शिशु आहार केंद्र का उद्घाटन करते हुए कैंट विधयक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल के सराहनीय प्रयास से माताओं को अपने बच्चों को स्तनपान कराने के लिए सुरक्षित, आरामदायक और सम्मानजनक स्थान मिलना सम्भव हुआ है। इस कार्य में रोटरी क्लब काशी की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। 

स्टेशन पर बच्चों को दूध पिलाने में होने वाली समस्या को देखते हुए रोटरी क्लब और पूर्वोत्तर रेलवे के आपसी सहयोग से बनारस रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर शुक्रवार को शिशु आहार केंद्र की स्थापना की गई ।जिसका उद्घाटन सौरभ श्रीवास्तव ने किया  । 

इस अवसर पर रोटरी क्लब काशी से अध्यक्ष आयुष्मान सुरेका, सचिव अरुण तिवारी, पूर्व मंडलाध्यक्ष संजय अग्रवाल, संजीव कपूर, अक्षय मित्तल, बृजेश जायसवाल, अजय खरे, अश्विनी श्रीवास्तव, सूरज अग्रवाल, राजीव अग्रवाल  उपस्थिति रही।