दम है तो मारकर दिखाएं, नहीं लूंगा सिक्यॉरिटी -ओवैसी

दम है तो मारकर दिखाएं, नहीं लूंगा सिक्यॉरिटी -ओवैसी

 नई दिल्ली। AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर हमले के दोनों आरोपी सचिन पंडित और शुभम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ की। वहीं पुलिस की लगातार पूछताछ में हमलावरों ने कई खुलासे किए हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों ही आरोपी लॉ ग्रैजुएट हैं। दोनों ही अच्छे दोस्त हैं और एक ही कॉलेज में पढ़ाई भी की है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी सचिन बादलपुर का है और शुभम सहारनपुर का रहने वाला है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों आरोपी पिछले कई दिनों से ओवैसी का पीछा कर रहे थे। वहीं हमले के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने भी कड़े रूख अख्तियार करते हुए विरोधियों को चुनौती दी। ओवैसी ने एक ट्वीट के जरिए अपने विरोधियों को ये संदेश देने की कोशिश की। इस ट्वीट में ओवैसी ने लिखा- 'ना डरने वाला हूँ, ना सिक्योरिटी लेने वाला हूँ। मैं अपना चुनाव प्रचार जारी रखूँगा।  अगर किसी माई के लाल में दम है तो मार के दिखाए मुझे।