मोहिनी फाउंडेशन कि तरफ से किया गया भव्य आयोजन

मोहिनी फाउंडेशन कि तरफ से किया गया भव्य आयोजन
मोहिनी फाउंडेशन कि तरफ से किया गया भव्य आयोजन

लखनऊ। मोहिनी फाउंडेशन द्वारा विगत ८ वर्षो में सामाजिक कार्य किए जा रहें है इनमें, शिक्षा,नाट्य,साहित्यिक एवम् खेल प्रमुख हैं। जिसमे से  मोहिनी शिक्षा अभियान, पिक्सल फिल्म्स  प्रोडक्शन(जिसकी मोहिनी फाउंडेशन उप संस्था है), मोहिनी क्लब और मोहिनी ग्रामीण पुस्तकालय। बता दें कि पिक्सल फिम्स एवं मोहिनी फाऊंडेशन के अंतर्गत अब तक के 21 नाटक यहां से कानपुर तक किए गए, जिसमें हाल ही में 10 जुलाई को नाटक “कंसा” का मंचन SNA में किया गया। इसके अलावा अन्य सासंथाओ के करीब 20 नाटक एवम् कार्यक्रम प्रायोजित भी किए गए।

इसी क्रम में 18 जुलाई को शाम 7:00 बजे डायरेक्टर राहुल जयकर और ऑर्गेनाइजर कुलदीप ठाकुर की तरफ से एमबी इन होटल शहीद पथ में एक कार्यक्रम के दौरान मोहिनी फाउंडेशन के अध्यक्ष इंजीनियर ओ पी शर्मा जी द्वारा जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा की ओर बढ़ाने की एक छोटी सी कोशिश की गई पानी की बोतलें और शिक्षा प्राप्त करने हेतु और भी जरूरत के सामान दिए गए l चूंकि अब कार्य छेत्र बढ़ता जा रहा है,जिसमें सरकार और आप लोगो को सहयोग अपेक्षित है,आप कोई भी धनराशि का सहयोग कर सकते हैं, अब तक 4 लोग फिल्म या सीरियल, 7 बच्चो को शिक्षा जिसमें इस बार 2 लोग हाईस्कूल किया पास किया है l

संस्था निरन्तर गरीबों की मदद के लिए आगे से आगे शिखा सिंह पटेल के संरक्षण में कार्य कर रही हैं l