बेहतर स्वास्थ्य व शिक्षा देने के लिए सरकार प्रयासरत : सीमा त्रिखा

बेहतर स्वास्थ्य व शिक्षा देने के लिए सरकार प्रयासरत : सीमा त्रिखा

नूंह। हरियाणा विधानसभा की स्वास्थ्य और शिक्षा समिति की अध्यक्ष सीमा त्रिखा ने कहा है कि नूंह जिले को रेड जोन से बाहर करने के लिए प्रयास किए जा रहें है, जिसके लिए केन्द्र सरकार, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज विशेष रुप से प्रयासरत है। त्रिखा गुरूवार को जिला सचिवालय नूंह में स्वास्थ्य व शिक्षा के बारे में विधानसभा की कमेटी के सदस्यों विधायक नैनपाल रावत, जगदीश नायर, मामन खान, शैली, राकेश दौलाताबाद, निर्मल रानी और अधिकारियों की बैठक के उपरांत पत्रकारों से बात कर रही थी।

उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों में देश कठिन परिस्थतियों में कोरोना महामारी से गुजर रहा है। जिसके लिए सभी चिकित्साकर्मी , जिला प्रशासन मिलकर कार्य कर रहें है। उन्होंने कहा कि सरकार बेहतर कार्य करने के लिए प्रयासरत है और कमेटी के सदस्यों ने आज नूंह के बारे में अधिकारियों से फीडबैक लिया है, जहां पर कमी दिखाई दी है उस पर कार्य किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण जरुरी है, इसके लिए विशेषकर महिलाओं व दिव्यांगों के लिए स्पेशल कैंप लगाए जाए। इस अवसर पर प्रोजेक्ट के माध्यम से नूंह जिला की स्वास्थ्य व शिक्षा की प्रोग्रस को दिखाया गया। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने विधानसभा कमेटी को जिला में चल रहें वैक्सीनेशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी, और कहा कि इस दिशा में बेहतर कार्य करने के लिए सामाजिक संगठनों के साथ भी लगातार बैठक जारी है।