किसानों के लिए झांसी पहुंची खाद की एक रेलवे रैक  

किसानों के लिए झांसी पहुंची खाद की एक रेलवे रैक   

झांसी। उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में उभरे खाद संकट के समाधान और किसानों को खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने को ललितपुर और झांसी जनपद के लिए खाद लेकर रेलवे का एक एक रैक रविवार को यहां पहुंचा। झांसी-ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा खाद संकट के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत हैं और इसी क्रम में उन्होंने आज केंद्रीय खाद एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात पूरे मामले पर विस्तार से चर्चा की और उन्हें बुंदेलखंड और विशेष रूप से ललितपुर और झांसी जनपद में उभरे चिंताजनक हालातों के बारे में बताया । इस पर केंद्रीय मंत्री ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि न केवल इन दोनों जनपदों बल्कि पूरे बुंदेलखंड में खाद की आपूर्ति की जायेगी। किसान धैर्य रखें, घबरायें नहीं। फिलहाल के लिए व्यवस्था कर दी गयी है और आगे भी आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी।

सांसद ने पहले भी केंद्रीय मंत्री को खाद संकट पर पत्र लिखा था। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए रेलवे की एक एक रैक खाद लेकर दोनों जनपदों में आज पहुंचा दी गयी और अगली रैकें तीन नवंबर को आयेंगी। केंद्रीय मंत्री ने आगे भी खाद की निर्बाध आपूर्ति का आश्वासन दिया है।