सीएमएस कानपुर रोड ब्रांच में धूमधाम से माना जन्माष्टमी, यशोदा के रूप में राखी सिंह ने मोह लिया सबका मन

सीएमएस कानपुर रोड ब्रांच में धूमधाम से माना जन्माष्टमी, यशोदा के रूप में राखी सिंह ने मोह लिया सबका मन

लखनऊ सिटी। जन्माष्टमी पर्व भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है, जो रक्षाबंधन के बाद भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। श्रीकृष्ण देवकी और वासुदेव के 8वें पुत्र थे। मथुरा नगरी का राजा कंस था, जो कि बहुत अत्याचारी था। उसके अत्याचार दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे थे। इसी क्रम में लखनऊ के सीएमएस कानपुर रोड ब्रांच में प्रिंसिपल विनीता कामरान हेडमिस्ट्रेस रिचा आहूजा इंचार्ज रितु तनेजा के नेतृत्व में जन्माष्टमी मनाया गया।

इस दौरान विद्यालय के सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया माता यशोदा के रूप में राखी सिंह एवं नटखट कन्हैया के रूप में अधिराज सिंह ने सबका मन मोह लिया श्री कृष्ण की झांकी एवं मटकी फोड़ का आयोजन भी हुआ जिसमें सारे अध्यापिकाओ ने सहयोग किया। इस अवसर पर रमा बत्रा, एकता खेड़ा, अंजलि अग्रवाल, सेलेना गुप्ता, अलका, रुचि, रचिता और मोहम्मद आरिफ का विशेष सहयोग रहा।