रिकॉर्ड हाई से Gold हुआ 6000 रुपये सस्ता, दो दिन में ही 1100 रुपये ​की गिरावट

रिकॉर्ड हाई से Gold हुआ 6000 रुपये सस्ता, दो दिन में ही 1100 रुपये ​की गिरावट

नई दिल्ली। गोल्ड का भाव रिकॉर्ड हाई से करीब 6000 रुपये टूट गया है। कोरोना के बाद 2020 में सोने का भाव 56200 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया था। वहीं, गुरुवार को सोने का भाव गिरकर 50,551 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इस तरह सोने की कीमत में करीब 6000 रुपये की कमी आ चुकी है। अगर ​बीते दो दिन की बात करें तो सोना करीब 1100 रुपये टूट चुका है। बुधवार को सोना 760 रुपये लुढ़का था। आज 436 रुपये की गिरावट आई है। ऐसे में क्या सोना खरीदने का यह माकूल वक्त है या और इंतजार करना ठीक होगा। आइए जानते हैं।

अभी और इंतजार करना ठीक होगा 

IIFL सिक्यॉरिटीज के कमोडिटी एक्सपर्ट ने बताया कि सोना बीयर फेज में आ चुका है। ऐसे में आने वाले दिनों में और बड़ी गिरावट देखने को मिलेगी। मेरा मनना है कि सोना एक बार फिर 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ सकता है। ऐसे में अगर जल्दबाजी न हो तो थोड़ा इंतजार करना ठीक रहेगा। 

चांदी की कीमत में तेजी रही 

सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 436 रुपये की गिरावट के साथ 50,551 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,987 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 233 रुपये की तेजी के साथ 56,750 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 56,517 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।