शारदा विश्व विद्यालय में ग्लोबल यूनाइटेड यूएन कैलेंडर का फोटो शूट

इस शूटिंग प्रोजेक्ट में स्कूल ऑफ़ मीडिया, फिल्म एवं एंटरटेनमेंट (एसएमएफई) ने अहम भूमिका निभाई। यह सीएसआर ग्लोबल रिकार्ड्स....

शारदा  विश्व विद्यालय में ग्लोबल यूनाइटेड यूएन कैलेंडर का फोटो शूट
शारदा  विश्व विद्यालय में ग्लोबल यूनाइटेड यूएन कैलेंडर का फोटो शूट

ग्रेटर नोएडा। शारदा लांच पैड और ला ग्लोबल फाउंडेशन ने मिलकर ग्लोबल यूनाइटेड यूएन कैलेंडर-2022 की शूटिंग की। इस शूटिंग प्रोजेक्ट में स्कूल ऑफ़ मीडिया, फिल्म एवं एंटरटेनमेंट (एसएमएफई) ने अहम भूमिका निभाई।

यह सीएसआर ग्लोबल रिकार्ड्स पायलट प्रोजेक्ट्स है। इस फोटो शूट को लेकर एसएमएफई की डीन प्रो. (डॉ.) ऋतु एस. सूद और शारदा लांच पैड के डॉ. अमित सहगल ने बताया कि यह फोटो शूट वैश्विक तौर पर लोगों को संयुक्त राष्ट्र के 17 लक्ष्यों को लेकर जागरूक करने की दिशा में अहम् कदम है। 


ला ग्लोबल फाउंडेशन की निदेशक मीनाक्षी साहनी ने बताया कि यह संस्था महिला स्वास्थ्य, सशक्तीकरण और बाल स्वास्थ्य विकास के लिए काफी कार्य कर रही है।

इस कैलेंडर के लिए 17 प्रमुख प्रोफाइल का चुनाव किया गया है, जिनकी तस्वीर 2022 के कैलेंडर में प्रकाशित होगी। यह कैलेंडर पहले डिजिटल प्रकाशित किया जायेगा और दुनिया के 183 देशों सहित तमाम मंत्रालयों और दूतावासों में भेजे जायेंगे।