ड्रग्स मामले में उप्र के पूर्व मंत्री का पुत्र गोवा में अरेस्ट

ड्रग्स मामले में उप्र के पूर्व मंत्री का पुत्र गोवा में अरेस्ट

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री के बेटे को गोवा पुलिस ने ड्रग लेने के मामले में अरेस्ट किया है। पुलिस के मुताबिक एक युवती और पूर्व मंत्री के पुत्र गोवा के एक पांच सितारा होटल के कमरे में अचेत अवस्था में मिले। युवती की हालत गम्भीर है और वह अस्पताल में वेंटिलेटर पर है। मंत्री पुत्र का नाम डॉक्टर अभिषेक विक्रम सिंह है और वो कार्डियोलॉजिस्ट हैं।

बताया जा रहा कि कैंट थानान्तर्गत अर्दली बाजार के टैगोर टाउन निवासी पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह के पुत्र डॉ अभिषेक सिंह बुधवार को साप्ताहिक पार्टी के लिए अपनी महिला मित्र के साथ गोवा गए थे। उंन्होने पणजी में होटल बुक कराया। पार्टी के दौरान ड्रग्स के ओवर डोज से दोनों बेसुध हो गए। पणजी पुलिस के अनुसार महिला के अचेत होने और उसकी हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच कर रहे अधिकारी के अनुसार डॉ अभिषेक विक्रम सिंह पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।