काशी हिंदू विश्वविद्यालय की तरफ से "Click Chemistry "विषय पर प्रस्तुत किया गया व्याख्यान

काशी हिंदू विश्वविद्यालय की तरफ से "Click Chemistry "विषय पर प्रस्तुत किया गया व्याख्यान

वाराणसी। रसायन विज्ञान विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान के अंतर्गत प्रोफ़ेसर विनोद कुमार तिवारी, काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी द्वारा  "Click Chemistry "विषय पर गुरुवार को व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। इस दौरान विभाग के सभी प्राध्यापकों एवं स्नातकोत्तर रसायन के सभी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रजनीश कुंवर की गरिमामय उपस्थिति रही। प्रोफेसर तिवारी ने विषय की महत्ता को प्रतिपादित करते हुए उसके विभिन्न आयामों की व्याख्या की।

भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मधुमेह नियंत्रण एवं जीवन रक्षक दवाओं के लिए इस विषय का उपयोग कैसे किया जा सकता है इसकी संभावनाओं की जानकारी दी। विषय पर जानकारी, सरल प्रस्तुति एवं संभावनाओं के द्वार खोलने में प्रोफ़ेसर तिवारी की क्षमता से छात्रों की शोध के प्रति जिज्ञासा में वृद्धि हुई । कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष डॉक्टर अनिल कुमार ने किया। व्याख्यान के अंत में प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह द्वारा विभागाध्यक्ष, सभी विभागीय सहयोगियों एवं छात्र-छात्राओं  की तरफ से प्रोफेसर तिवारी को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इसकी जानकारी प्राचार्य कार्यालय, हरिश्चन्द्र पी.जी. कॉलेज, वाराणसी ने दी है।