राहु की नजर से बचने के लिये करें ये उपाय

राहु की नजर से बचने के लिये करें ये उपाय

फीचर्स डेस्क अगर आप बेहतरीन कैरियर और सुख शांति से अपना जीवन आगे बढ़ाना चाहते हैं तो आपको धार्मिक मान्यताओं के अनुसार राहु की नजर से बचना चाहिये और ऐसा करने के लिये आपको कुछ उपाय करने होंगे। जिससे आप न सिर्फ राहु की बुरी नजर से बच पायेंगे, बल्कि अपनी सभी मनोकामनाओं को पूर्ण कर सकेंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राहु को एक क्रूर ग्रह माना जाता है। राहु के अशुभ प्रभाव के कारण जातकों को कई तरह के मानसिक और शारीरिक कष्टों को सहना पड़ता है। ऐसे में अगर आपकी कुंडली में राहु नीच का है या कमजोर दशा में है तो असव अगर कुछ उपाय कर लें तो आपको समस्याओं से निजात मिल जायेगा । साथ ही आप खुद को राहु के बुरे प्रभाव से बचा सकेंगे। 

ये उपाय करें 

1. प्रतिदिन ईश्वर का ध्यान करें और सूर्य को जल चढ़ायें
2.माथे पर चंदन या केसर का तिलक लगाने से भी राहू की नजर से आप बच सकेंगे।
3.नारियल के पेड़ को जल चढाना आपके लिये हितकर होगा। 
4.हाथी को खाना खिला कर आप बेहतर उपाय कर सकते हैं। 
5.शौचालय, सीढ़ियां और स्नानघर को साफ सुथरा रखें, यहां गंदगी से राहु की नजर जरूर पड़ती है। 
6.भोजन कक्ष में ही भोजन करें, दूसरे स्थानों पर भोजन करने से आपको नुकसान होगा और राहु आप पर कुदृष्टि डालेगा। 
7.मांस और मदिरा से दूर रहना भी आपको राहु की नजर से बचा देगा। 
8.भैरो महाराज को कच्चा दूध या शराब चढ़ाएं, यह उपाय बेहद ही कारगर साबित होगां 
9.गुरुवार का व्रत रखें और व्रत के नियमों का पालन करें, आपका राहु शांत हो जायेगा। 
10.प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाढ़ करने से राहु कभी भी आप पर बुरी दृष्टि नहीं रख सकेगा और यह उपाय बहुत अधिक कारगर साबित होगा।