डीएम एवं मुख्य विकास अधिकारी ने नुक्कड़ नाटक टीम को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

डीएम एवं मुख्य विकास अधिकारी ने नुक्कड़ नाटक टीम को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

गाजियाबाद। बालिकाओं की शिक्षा, सशक्तिकरण, स्वालम्बन, बालिकाओं के प्रति समाज में व्याप्त रूढियों तथा हानिकारक परम्पराओं एवं बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु लखनऊ से आई टीम द्वारा जनपद में 50 नुक्कड़ नाटको के प्रदर्शन की श्रृंखला का शुभारंभ विकास भवन परिसर में शुक्रवार को प्रातः 11 बजे किया गया। प्रथम नाटक के प्रदर्शन में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा नुक्कड़ नाटक टीम को हरी झंडी दिखाकर जनपद के विभिन्न स्थानों में नुक्कड़ नाटक के प्रदर्शन हेतु रवाना किया गया।

नुक्कड़ नाटक के लिए आगामी प्रदर्शनी स्थल में पुराना बस अड्डा, शहीद नगर, पसौंड़ा, महाराजपुर, राजीव कॉलोनी, वैशाली, कड़कड़ मॉडल, नया बस अड्डा, चरण सिंह कॉलोनी आदि स्थान चिन्हित किए गए हैं। कार्यक्रम में जिलाधिकारी  राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्र, समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह, बाल विकास एवं महिला कल्याण अधिकारी शशि वार्ष्णेय, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा गौरव त्यागी, डी सी डॉ राकेश, खंड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार, प्रवीण कुमार, हेमेंद्र सिंह, भूपेश कुमार एवं जमुना प्रसाद आदि अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के आयोजन में एस आर जी पूनम शर्मा, विनीता त्यागी, देवांकुर, समस्त एआरपी टीम एवं जेंडर नोडल द्वारा सक्रिय प्रतिभाग किया गया। जेंडर नोडल कविता वर्मा द्वारा बताया गया की आगामी ,25 दिनों तक 50 नुक्कड़ नाटकों का आयोजन अलग अलग चिन्हित जगहों पर किया जायेगा। जिससे लोगों में जागरूकता उत्तपन्न की जा सके।