महाराष्ट्र सरकार को गिराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का किया जा रहा दुरुपयोग : संजय राउत

महाराष्ट्र सरकार को गिराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का किया जा रहा दुरुपयोग : संजय राउत

 मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राउत ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास आघाडी नेताओं और उनके परिवार के सदस्यों को निशाना बनाकर सरकार को गिराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। राउत ने यहां दादर इलाके में शिवसेना भवन में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गठबंधन इस तरह की दबाव की रणनीति के आगे नहीं झुकेगा। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस शामिल हैं। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके परिवार के खिलाफ झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।

शिवसेना नेता ने दावा किया कि भाजपा के कुछ नेताओं ने उनसे पाला बदलने के लिए संपर्क किया था और चेतावनी दी थी कि ऐसा नहीं करने पर उन्हें कीमत चुकानी होगी। उन्होंने कहा, ‘‘करीब 20 दिन पहले, भाजपा के कुछ वरिष्ठ लोग मुझसे मिले और मुझसे पाला बदलने को कहा। हम किसी भी तरह इस सरकार को गिराना चाहते हैं। हम या तो राष्ट्रपति शासन लगाएंगे या हम विधायकों के एक समूह को तोड़ कर सरकार बनाएंगे।’’ राउत ने कहा कि उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया।