बीजेपी के 85 प्रत्याशियों की दूसरी सूची में 15 महिलाओं को मिला टिकट, कांग्रेस से आईं अदिति को रायबरेली से बनाया प्रत्याशी

बीजेपी के 85 प्रत्याशियों की दूसरी सूची में 15 महिलाओं को मिला टिकट, कांग्रेस से आईं अदिति को रायबरेली से बनाया प्रत्याशी

लखनऊ। बीजेपी ने 85 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की। इसमें 15 महिलाओं का भी नाम शामिल है। हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वालीं अदिति सिंह को भी टिकट दिया गया है। अदिति सिंह को बीजेपी ने रायबरेली से प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा, हाथरस (SC) से अंजुला माहोर, तिलहर से सलोनी कुशवाहा, श्री नगर (SC) से मंजू त्यागी, महमूदाबाद से आशा मौर्य, शाहाबाद से रजनी तिवारी, सण्डीला से अलका अर्कवंशी को टिकट दिया गया है।

बीजेपी ने रायबरेली से अदिति सिंह, छिबरामऊ से अर्चना पांडे, इटावा से सरिता भदौरिया, बिधूना से रिया शाक्य, अकबरपुर-रनिया से प्रतिमा शुक्ला, कल्याणपुर से नीलिमा कटियार, राठ (SC) से मनीषा अनुरागी, नरैनी से ओममनी वर्मा, खागा (SC) से कृष्णा पासवान को प्रत्याशी बनाया है।  बता दें, बीजेपी की दूसरी सूची में 85 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।  इस सूची में पिछड़ा, दलित, महिला, सामान्य सभी वर्गों की पर्याप्त भागीदारी की कोशिश की गई है। कुल 85 उम्मीदवारों में से लगभग 60 प्रतिशत टिकट ओबीसी-एससी समाज को दिया गया है।  इस समाज से 49 उम्मीदवारों को प्रत्याशी बनाया गया है। सामान्य वर्ग के 36 उम्मीदवारों को भी दूसरी सूची में जगह दी गई।