बाराबंकी में बड़ा हादसा, नदी में नाव पलटने से नदी में डूबे कई लोग, 3 के शव बरामद

बाराबंकी में बड़ा हादसा, नदी में नाव पलटने से नदी में डूबे कई लोग, 3 के शव बरामद

बाराबंकी।  उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बड़ा हादसा हुआ है। जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में सुमाली नदी में एक नाव डूब गई। इस नाव में 25 से ज्यादा लोग सवार थे। सूचना के अनुसार, इस हादसे में कई लोग नदी में डूब गए हैं, वहीं अभी तक 3 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। हालंकि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है। 

हादसे के बाद मौके पर पुलिस और गोताखोर पहुंचे, जिनकी मदद से बचाव अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक 20 लोगों को नदी से सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है, जिनमें से 7 लोगों को अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि नदी के उसपार मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बैराना मऊ मझारी गांव में दंगल चल रहा था। उसे देखने सभी लोग नाव में सवार होकर समुली नदी के उस पार जा रहे थे। तभी बीच में नाव पहुंचते ही बैलेंस बिगड़ गया और नाव पलट गई।

बाराबंकी में हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर ट्वीट कर दुःख जताया है। साथ ही उन्होंने प्रभावित परिवारों को तत्काल मदद मुहैया कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

सोमवार शाम को दतिया में हुआ था हादसा 

मध्य प्रदेश के दतिया जिले के सेवरा में देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया। यहां भिंड जिले से तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पुल से नीचे पलट गई है। इस घटना में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई है और 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों लोगों को एंबुलेंस से दतिया और ग्वालियर जिला अस्पताल रैफर कर दिया है। इस सड़क हादसे में कई और लोगों की मौत की आशंका जताई गई है। ट्रॉली के पुल से ज्यादा ऊपर से गिरने के चलते कई लोग बहुत बुरी तरह घायल हुए हैं।