योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में नए मदरसों को नहीं मिलेगी सरकारी ग्रांट

योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में नए मदरसों को नहीं मिलेगी सरकारी ग्रांट

लखनऊ। यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने मदरसों को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। इस फैसले के तहत राज्य में नए मदरसों को अब कोई अनुदान (ग्रांट) नहीं मिलेगा। मंगलवार को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने कैबिनेट में नए मदरसों को अनुदान ना देने का प्रस्ताव रखा था, जिस पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी है।

यूपी में कुल मदरसों की संख्या 16,461 है, जिसमें से इस समय 558 मदरसों को सरकारी अनुदान मिल रहा है। इन 558 मदरसों को सरकार प्रतिवर्ष 866 करोड़ रुपए का अनुदान दे रही है। मदरसों के शिक्षकों और कर्मचारियों को इसी अनुदान से सैलरी मिलती है। इससे पहले समाजवादी पार्टी की सरकार में साल 2016 में इसके लिए नीति बनाई गई थी। ये नीति 2003 तक मान्यता पाने वाले मदरसों को अनुदान देने के लिए बनाई गई थी।