कल काशी आयेगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन, पीएम मोदी ने बेंगलुरु से किया था रवाना

कल काशी आयेगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन, पीएम मोदी ने बेंगलुरु से किया था रवाना

वाराणसी सिटी। भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन शुक्रवार सुबह 11.07 बजे रवाना हुई थी, जो 13 नवंबर रविवार को दिन में 3.35 बजे वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पहुंच रही है। दस मिनट बाद यहां से बनारस स्टेशन के लिए रवाना होगी। काशी यात्रा के लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन बेंगलुरु से आ रही है। बता दें कि यह ट्रेन 13 नवंबर को बनारस पहुंचेगी और 15 नवंबर को अयोध्या के लिए रवाना होगी।

ट्रेन में 600 यात्री हैं सवार

कर्नाटक से काशी यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को सुविधा जनक यात्रा मिलेगी। आईआरसीटीसी के अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन में छह सौ यात्री हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से आने वाले सभी यात्रियों ाके बुक कराए गए होटल में ठहराया जाएगा, जो अगले दिन काशी दर्शन के लिए निकलेंगे।

मंदिरों में दर्शन के बाद गंगा आरती देखेंगे यात्री

तीर्थयात्री तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन मंदिर, विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे। इसके बाद गंगा आरती देखेंगे और रात्रि विश्राम के बाद 15 नवंबर की सुबह 5.30 बजे अयोध्या जाएंगे। राम जन्मभूमि, हनुमान गढ़ी का दर्शन करेंगे। शाम को सरयू आरती में शामिल होंगे। अगले दिन ट्रेन से प्रयागराज के लिए रवाना होंगे। वहां से बंगलूरू रवाना होंगे।