भागवत ने कहा- ‘भारत को भारत रहना है, भारत को स्व का आवलंबन करना ही पड़ेगा  

भागवत ने कहा- ‘भारत को भारत रहना है, भारत को स्व का आवलंबन करना ही पड़ेगा   

ग्वालियर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चीफ डॉ. मोहन भागवत ने हिंदुत्व पर बड़ा बयान दिया है। शनिवार को ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में मोहन भागवत ने कहा कि हिंदुओं की शक्ति, संख्या और हिंदुत्व का भाव कम हो गया है। भारत हिंदुस्तान है। हिंदुत्व और भारत अलग नहीं हो सकते हैं।

 ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. मोहन भागवत ने कहा- आप देखेंगे हिंदुओं की संख्या कम हो गई, हिंदुओं की शक्ति कम हो गई या हिंदुत्व का भाव कम हो गया है। इतिहास सिद्ध, तर्क सिद्ध, अनुभव सिद्ध बात है। हिंदु और भारत अलग नहीं हो सकते।  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चीफ मोहन भागवत ने कहा- भारत को भारत रहना है, भारत को स्व का आवलंबन करना ही पड़ेगा। हिंदू रहना ही पड़ेगा और हिंदू को हिंदू रहना है तो भारत को एकात्म और अखंड बनना ही पड़ेगा।