सभी विभाग क्षयरोग के उन्मूलन के लिए मिल-जुल कर आपसी सामंजस्य से कार्य करें  : राज्यपाल

सभी विभाग क्षयरोग के उन्मूलन के लिए मिल-जुल कर आपसी सामंजस्य से कार्य करें  : राज्यपाल

लखनऊ। विश्व क्षयरोग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत राजभवन के गांधी सभागार में विभिन्न परियोजनाओं का राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने डिजिटल शुभारम्भ किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आज प्रदेश स्तर पर 84 हजार से अधिक क्षय रोगियों को पोषण एवं चिकित्सा सहायता प्रदान करवाने के लिए गोद लेने पर बधाई दी। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि क्षयरोग विश्व स्तर पर व्याप्त संक्रामक रोग है और प्रदेश में प्रतिवर्ष इसके लगभग 5 लाख रोगी चिन्हित होते हैं। इतने बड़े स्तर पर स्वास्थ्यगत बदलाव लाने के लिए जनभागीदारी जरूरी है।

अपने सम्बोधन में शिक्षण संस्थाओं को भी सामाजिक दायित्वों से जुड़ने की अपील की और सभी विभागों से क्षयरोग के उन्मूलन के लिए मिल-जुल कर आपसी सामंजस्य से कार्य करने को कहा। टी.बी. रोगियों को सरकार द्वारा उचित पोषण के लिए दी जाने वाली राशि 500रू का समुचित उपयोग रोगी के हित में करने पर जोर दिया। समारोह में 04 क्षयरोग ग्रस्त बच्चों को मेडिकल किट, 25 बच्चों को पोषण सामग्री की टोकरी प्रदान की। क्षय रोगियों को गोद लेने में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 10 संस्थाओं एवं प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।