विमानों का आवागमन पूरी तरह प्रभावित, बाबतपुर हवाई अड्डे पर नही उतरा कोई विमान

विमानों का आवागमन पूरी तरह प्रभावित, बाबतपुर हवाई अड्डे पर नही उतरा कोई विमान

वाराणसी। लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घरेलू विमानों का आवागमन पूरी तरह से प्रभावित रहा। अन्य शहरों से हवाई अड्डे पर आने वाले एक भी विमान दृश्यता कम होने की वजह से रनवे पर नहीं उतर सके वही हाल हवाई अड्डे से अन्य शहरों के लिए उड़ान भरने वाले विमानों का रहा। बतादे की मौसम के बदले रुख ने हवाई यात्रा करने वाले विमान यात्रियों को मायूस कर दिया है। सोमवार को कोहरा और धुंध की वजह से रनवे पर दृश्यता काफ़ी कम हो गयी जिससे विमानों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। सुबह से शाम तक सिर्फ एक ही एयरइंडिया एक्सप्रेस आई एक्स 148 शारजाह के विमान की लैंडिंग और टेकऑफ हुआ घरेलू उड़ाने पूरी तरह से प्रभावित  रहीं।

वर्तमान समय मे हवाई अड्डे से लगभग 40 घरेलू विमानों का प्रतिदिन आवागमन होता है वही आगमन व प्रस्थान करने वाले यात्रियों की संख्या लगभग 6 से 7 हजार तक कि रहती है। विमानों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो जाने की वजह से हवाई अड्डे से अन्य शहरों को जाने वाले विमान यात्रियों की संख्या अधिक हो गयी इस वजह से टर्मिनल भवन पूरी तरह से भरा रहा। टर्मिनल भवन में एक साथ लगभग 700 घरेलू विमान यात्रियों के ठहराव की व्यवस्था है इससे अधिक भीड़ होने पर परेशानी बढ़ जाती है।

सभी उड़ानों के निरस्त हो जाने पर हवाई अड्डे पर पहुचे यात्री काफी परेशान रहे। कुछ यात्रियों ने सम्बन्धित एयरलाइंस काउंटर पर हंगामा भी करना सुरु कर दिया था। लेकिन मौजूद सुरक्षा कर्मी एवं एयरलाइंस अधिकारियों द्वारा समझा बुझा कर विमान यात्रियों को किसी तरह शांत करा दिया गया। हवाई अड्डे से संचालित होने वाले सभी एयरलाइंस कर्मचारियों द्वारा निरस्त रहे अपने अपने विमान के यात्रियों को एयरलाइंस के नियमो के अनुसार सहूलियत पूर्वक व्यवहार करते हुए उचित व्यवस्था का आश्वासन दिया गया।वही भीड़ को सम्हालने व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने में सीआईएसएफ और हवाई अड्डा प्रशासन के पसीने छूट गए।देर रात तक हवाई अड्डे पर यात्री अपने गंतव्य को न पहुच पाने व उचित व्यवस्था के लिए परेशान रहे।  हवाई अड्डे पर स्थित मौसम विभाग के द्वारा न्यूनतम तापमान  3.5 एवं अधिकतम तापमान14.1डिग्री रहा वही आद्रता 99 %  सुबह दृश्यता 0 मीटर दोपहर में 600 मीटर और शाम को 300 मीटर दर्ज किया गया।

ये विमान रहे डायवर्ट

इंडिगो का विमान 6ई 6543 मुंबई से उड़ान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट पर 11 बजे पहुंचा विमान को मुंबई के लिए डायवर्ट किया गया।

इंडिगो का विमान 6ई 915 हैदराबाद से उड़ान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट पर 11:25 बजे पहुंचा हैदराबाद डायवर्ट।

इंडिगो का विमान 6ई 6361 दिल्ली से उड़ान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट पर 12:20 बजे पहुंचा डायवर्ट दिल्ली।

इंडिगो का विमान 6ई 401 चेन्नई से उड़ान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट पर दोपहर 2:10 बजे पहुंचा डायवर्ट चेन्नई

इंडिगो का विमान 6ई 897 बैंगलोर से उड़ान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट पर 2:30 बजे पहुंचा डायवर्ट लखनऊ।

गो फर्स्ट का विमान जी8 184 दिल्ली से उड़ान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट पर 12:30 बजे पहुंचा दिल्ली  डायवर्ट

एयर इंडिया का विमान एआई 695 मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भर कर वाराणसी एयरपोर्ट पर 12:40 बजे पहुंचा डायवर्ट भुवनेश्वर।

विस्तारा का विमान यूके 673 दिल्ली से उड़ान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट पर 2:40 बजे पहुंचा दिल्ली डायवर्ट।

एयर इंडिया का विमान एआई 406 दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट पर 2:45 बजे पहुंचा कोलकाता डायवर्ट।

विस्तारा एयरलाइंस का विमान यूके 621 मुंबई से उड़ान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट पर 3:40 बजे पहुंचा रायपुर डायवर्ट।

गो एयरवेज का विमान जी8 349 मुंबई से उड़ान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट पर 3:45 बजे पहुंचा झारखंड डायवर्ट।

इंडिगो का विमान 6ई 3291 हैदराबाद से उड़ान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट पर शाम 4 बजे पहुंचा हैदराबाद डायवर्ट।

गो एयरवेज का विमान जी8 407 बैंगलोर एयरपोर्ट से उड़ान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट पर शाम 6:10 बजे पहुंचा झारखंड डायवर्ट।

ये विमान रहे निरस्त

इंडिगो का विमान 6ई 822 कोलकाता वाराणसी निरस्त

इंडिगो का विमान 6ई 3251 बैंगलोर वाराणसी निरस्त

गो फर्स्ट जी8 767 अहमदाबाद वाराणसी निरस्त

इंडिगो 6ई 6805 अहमदाबाद वाराणसी निरस्त

इंडिगो 6ई 7972 भुवनेश्वर वाराणसी निरस्त

इंडिगो 6ई 2414 दिल्ली वाराणसी निरस्त

इंडिगो 6ई 968 बेंगलुरु वाराणसी निरस्त

इंडिगो 6ई 783 हैदराबाद से वाराणसी निरस्त

इंडिगो 6ई 5208 मुंबई वाराणसी निरस्त