लुधियाना कोर्ट में हुए ब्लास्ट के मामले में जर्मनी से एक शख्स गिरफ्तार

लुधियाना कोर्ट में हुए ब्लास्ट के मामले में जर्मनी से एक शख्स गिरफ्तार

नई दिल्ली/ लुधियाना। पंजाब स्थित लुधियाना के कोर्ट में हुए एक ब्लास्ट के मामले में जर्मनी से एक शख्स गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बम ब्लास्ट के मास्टरमाइंड जसविंदर सिंह मुल्तानी को जर्मनी से गिरफ्तार किया गया है। भारत सरकार ने जर्मनी से सरकार से की अपील थी। सूत्रों के मुताबिक मुल्तानी ISI के इशारों पर काम करता था। अदालत परिसर में विस्फोट की घटना बृहस्पतिवार को हुई थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि छह अन्य घायल हो गये थे। पुलिस ने बताया था कि अदालत परिसर की दूसरी मंजिल पर बने शौचालय में विस्फोट हुआ। उस समय जिला अदालत की कार्यवाही चल रही थी। अदालत परिसर के दूसरे तल पर हुए विस्फोट में परिसर की एक दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी और वहां पार्किंग में खड़े कुछ वाहनों के कांच टूट गये थे।

यह विस्फोट अमृतसर के स्वर्ण मंदिर और कपूरथला के एक गुरुद्वारे में कथित बेअदबी के प्रयासों की घटनाओं के कुछ दिनों बाद हुआ था। इन घटनाओं में दो लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान की सीमा के पास ड्रोन देखे जाने के मामले भी सामने आए हैं। अधिकारियों को संदेह है कि उन्होंने हथियार या विस्फोटक गिराए होंगे।