भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 83,876 नए मामले सामने आए, दिल्ली में अभी होगी ऑनलाइन पढ़ाई

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 83,876 नए मामले सामने आए, दिल्ली में अभी होगी ऑनलाइन पढ़ाई

नई दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर थमने के बाद दिल्ली में कक्षा नौ से 12वीं तक के स्कूल एक बार फिर खोल दिए गए हैं। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल है। लोकसभा का बजट सत्र जारी है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 83,876 नए मामले सामने आए और दैनिक मामले घटकर एक लाख से कम हुए। इस दौरान 1,99,054 लोग डिस्चार्ज हुए। 895 लोगों की मृत्यु दर्ज़ हुई दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कुछ समय तक के लिए अभी ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल 14 फरवरी से खोल दिए जाएंगे। सरकारी स्कूलों के 95 फीसदी बच्चों को कोविड वैक्सीन की डोज़ लग चुकी है। निजी स्कूलों के आधे बच्चों को भी डोज़ लग गई है।