कंपोजिट स्कूल वैशाली में वितरित किए गए 450 नि:शुल्क तुलसी के पौधों

कंपोजिट स्कूल वैशाली में वितरित किए गए 450 नि:शुल्क तुलसी के पौधों
कंपोजिट स्कूल वैशाली में वितरित किए गए 450 नि:शुल्क तुलसी के पौधों
कंपोजिट स्कूल वैशाली में वितरित किए गए 450 नि:शुल्क तुलसी के पौधों

गाजियाबाद। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में कार्यरत सरोज गौतम ने अपनी बहन सरिता के स्वास्थ्य में सुधार होने और पुनर्जीवन मिलने पर  प्रसन्नता पूर्वक शनिवार को अंकुरण पौधशाला के सहयोग से लगभग 450 तुलसी के पौधों का निशुल्क कंपोजिट स्कूल वैशाली शिक्षिका कविता वर्मा और विद्यालय के सभी अध्यापकों और छात्रों को वितरण किया गया। इस दौरान सभी लोगों से तुलसी के विशेष उपयोग के बारे में चर्चा की गई। इस अवसर पर अंकुरण पौधशाला की ओर से निदेशक नरेश मिलानी और पत्नी वर्षा मिलानी तथा प्रधानाचार्य शादाब कमर एवं अन्य सभी शिक्षक उपस्थित थे।

सभी अध्यापकों को प्रकृति के प्रति जागरूक रहते हुए अंकुरण पौधशाला के निदेशक नरेश मिलानी ने बच्चों को बहुत ही उत्साह पूर्वक पौधों का वितरण किया। बच्चों को प्रकृति के प्रति हर दम हर क्षण समर्पित रहने का संदेश दिया और सभी को पौधशाला में आमंत्रित किया और यह भी बताया कि पीपल और बरगद के बड़े-बड़े वृक्ष हमारी पौधशाला द्वारा निशुल्क दान में दिए जाते हैं, यदि कोई भी उनकी संरक्षित करने को तैयार हो। सभी को यह भी बताया गया यह इस क्षेत्र की औषधीय पौधशाला है आप यहां पर आकर अपने लिए औषधि पौधों की जरूरतों के बारे में बता सकते हैं और आपको यह पौधे पूरे भारत में कहीं पर भी उपलब्ध है तो यह आपको भी उपलब्ध करा दिए जाएंगे।