झांसी: पैसों के लिए युवती ने रची खुद के अपहरण की कहानी

झांसी: पैसों के लिए युवती ने रची खुद के अपहरण की कहानी

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में पुलिस ने अपहृत युवती की 12 घंटे में सकुशल बरामदगी तो की ही साथ ही यह भी खुलासा किया कि पैसों के लिए उसने अपने ही अपहरण की कहानी रची। पुलिस ने बताया कि नवाबाद थाना क्षेत्र में बीते रोज एक युवती के अपहरण की शिकायत की गई थी। शिकायत के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने महज 12 घंटे में ही उसे खोज निकाला। पूछताछ में सामने आया कि युवती ने पैसों के लिए स्वयं ही अपने अपहरण की पटकथा तैयार की थी हालांकि स्मार्ट पुलिसिंग ने इसकी पोल खोल दी।


आकाश नामक युवक ने 28 अगस्त को थाना नवाबाद में शिकायत करते हुए बताया था कि उसकी चचेरी बहन सुनीता उसके साथ मानिक चौक बाजार गई थी। बाजार में उसे छोड़कर वह इसलिए चला गया क्योंकि उसकी बहन ने इलाइट पर जीजा के खड़े होने की बात बताई थी। इसके बाद उसके मोबाइल पर उसकी बहन के अपहरण की सूचना मिली और उसे फिरौती की पहले 05 लाख और फिर 20 लाख की रकम मांगी गई। युवक की शिकायत के बाद पुलिस ने बेहद तेजी से काम करते हुए एसएसपी शिवहरि के निर्देशन पर पुलिस की चार टीमे गठित की गई। टीमों ने खोजबीन शुरु की। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर युवती को खोजते हुए बरामद कर लिया। युवती को बरामद कर उसे थाने लाया गया। जहां उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में यह सामने आया कि पैसों की लालच में उसने स्वयं ही यह साजिश रची थी। हालांकि पुलिस ने उसके मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करते हुए उसे एक होटल से दबोच लिया।