दक्षिण अफ्रीका से लौटे एक ही परिवार के 4 लोग करोना पॉजिटिव

दक्षिण अफ्रीका से लौटे एक ही परिवार के 4 लोग करोना पॉजिटिव

जयपुर। कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा देश में तेजी से फैल रहा है। ऐसे में अब राजस्थान में भी चिंता बढ़ गई है। बता दें कि कुछ दिन पहले  दक्षिण अफ्रीका से जयपुर लौटे एक ही परिवार के 4 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं। इन 4 लोगों में दो बच्चे भी शामिल हैं। अब ओमिक्रॉन की आशंका से  स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। फिलहाल सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया  है। रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग ने सभी के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए हैं। अब रिपोर्ट के बाद ही ओमिक्रॉन है या नहीं, इसकी जानकारी मिल पाएगी। परिवार दादी का फाटक का रहने वाला है। वहीं शुक्रवार को प्रदेश में 21 नए मामले सामने आए हैं। इसमें अजमेर-2,अलवर-1,बाडमेर-1, बीकानेर-4,चूरू-1,जयपुर-8, जोधपुर-1,कोटा-1,उदयपुर-2 केस मिले हैं। अब प्रदेश में 213 एक्टिव केस हैं।