विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी और अखिलेश यादव का हुआ आमना सामना, पढ़ें क्या था रिएक्शन !

विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी और अखिलेश यादव का हुआ आमना सामना, पढ़ें क्या था रिएक्शन !

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में सदन के नेता के रूप में शपथ ली। साथ ही नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा में सदन के विधायक पद की शपथ ली। इस दौरान यूपी विधानसभा में सोमवार को अखिलेश-योगी की मुलाकात हुई। यहां अखिलेश यादव और योगी ने एक दूसरे से हाथ मिलाया। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के कंधे पर हाथ रखा।  इस दौरान दोनों मुस्कुराते हुए दिखे। विधायक पद की शपथ लेने के बाद अखिलेश यादव ने केशव मौर्य से भी हाथ मिलाया।  

बता दें कि अखिलेश करहल विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव जीते हैं। इससे पहले वह आजमगढ़ से सांसद थे। विधायक बने रहने के लिए उन्होंने सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया था। अखिलेश यादव ने शपथ लेने से पहले सबका अभिवादन किया। डिप्टी सीएम केशव मौर्य से हाथ मिलाया और सीएम योगी को नमस्कार किया। उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने शपथ लेने के बाद सबसे पहले अखिलेश यादव से हाथ मिलाया और अखिलेश यादव के कंधे पर हाथ रखा। उत्तर प्रदेश विधानसभा में नवनिर्वाचित सदस्य ब्रजेश पाठक ने सदन के नेता की शपथ ली। प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री ने शपथ दिलाई। सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में सदन के नेता के रूप में शपथ ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शपथ के दौरान सदन जय श्री राम के नारों से गूंज उठा।