Online kids contest: यूसुफ सय्यद ने कुकिंग में बड़े बड़े मास्टर शेफ्स को भी छोड़ दिया पीछे

यूसुफ सय्यद ने दिखा दिया कि कुकिंग करना बच्चों का खेल है।

फीचर्स डेस्क। आज कल के बच्चे बहुत टेलेंटेड हैं इसलिए जहाँ बच्चों के लिए स्टडी लाइफ का इंपोर्टेन्ट पार्ट है वहीं उनकी हॉबीज भी उनकी पर्सनेलिटी को डेवलप करती है और कब उनकी हॉबीज आगे चल के उनका पैशन बन जाती है पता भी नही चलता और यही साबित करने के लिए 7 इयर्स के यूसुफ सय्यद ने focus24news द्वारा ऑर्गनाइज NATIONAL TALANT KIDS ONLINE COMPETITION 2022 में अपने कुकिंग के टेलेंट को जजेज़ के आगे प्रजेंट किया और कप केक बनाया। यूसुफ ने हर इंग्रीडियन्स को बहुत ही सफाई के साथ यूज़ किया और बहुत डिलिशियस कप केक बनाया और उनके इस टेलेंट को देख कर जजेज़ ने कहा कि यूसुफ के आगे बड़े बड़े मास्टर शेफ भी फेल हैं। अब आप ये बात समझ ही गईं होंगी की हमारा focus24news देश भर से नन्हे मुन्ने नगीने खोज कर आपके सामने लाता है। हमारे रिस्पेक्टेड जजेज़ रिज़ल्ट अनाउंस करेंगे 10 जून को तब तक के लिए हमारे लिटिल शेफ को बेस्ट ऑफ लक।

पर्सनल प्रोफ़ाइल

नाम- यूसुफ सय्यद 

उम्र- 7

क्लास- 2nd

सिटी- मुंबई

फेमस पर्सनेलिटी करेंगी जज

1. डॉक्टर रीनू यादव, मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2019

2. शीलू त्यागी, मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2018

विशिष्ट सहयोगी

आशा राय- फाउंडर/प्रेसिडेंट (आस्था सेवा संस्थान)

प्रतिभा बालियान- डायरेक्टर वर्चस्व वेलफ़ेयर ( हमारी संस्कृति हमारी धरोहर)

कंपटीशन के स्पॉन्सर

1. Focus her life
2. किड्स लॉन्चर
3. आस्था सेवा संस्थान
4. द संता किड्स
5.  लई (लोकहित इंडिया)
6. वर्चस्व संस्था