नेशनल टैलेंट कंपटीशन: टैलेंट दिखाओं सर्टिफिकेट और गिफ्ट पाओ, पढ़ें कैसे करें पार्टीसिपेट

नेशनल टैलेंट कंपटीशन: टैलेंट दिखाओं सर्टिफिकेट और गिफ्ट पाओ, पढ़ें कैसे करें पार्टीसिपेट

फीचर्स डेस्क। फोकस बड़ों से लेकर बच्चों तक के लिए हर तरह की न्यूज़ के साथ ही इंट्रेस्टिंग टॉपिक पर आर्टिकल पब्लिश करता रहता है। जिसके वजह से लास्ट फाइव इयर से आपके बीच में प्यार मिल रहा है। इसी कड़ी में जब लाकडाउन में आप और आपके बच्चे बोरिंग महसूस कर रहें हैं तो फोकस आपके हुनर और टैलेंट को नए आयाम तक पहुचाने के लिए “टैलेंट दिखाओ गिफ्ट पाओ” के तहत “नेशनल टैलेंट कंपटीशन” स्ट्रार्ट कर रहा है। इस कांटेस्ट में 5 साल से 15 साल तक के बच्चे पार्टीसिपेट कर सकते हैं। 15 जून को रिजल्ट आउट होगा, जिसमे सभी सप्ताह के फ़र्स्ट, सेकेंड और थर्ड वीनर स्लेक्ट किए जाएगें। जिनको सर्टिफिकेट और गिफ्ट दिया जाएगा और वीनर की गिफ्ट और सर्टिफिकेट के साथ फोटो पब्लिश की जाएगी।

कैसे कर सकते हैं पार्टीसिपेट

1.सोमवार से शनिवार 11 बजे से 6 बजे तक आप बच्चे की टैलेंट को उसके फोटो और घर का पूरा पता मोबइल नंबर के साथ मेल कीजिए।

  1. इस कॉन्टेस्ट में 5 से 15 साल तक के बच्चे ही पार्टीसिपेट कर सकते हैं।
  2. अपने बच्चे की कॉन्टेस्ट से रेलेटेड जानकारी के लिए focus24news.com के फेसबुक पेज को लाइक कर के एक मैसेज भेजे।
  3. वीनर का नाम हर सप्ताह के सोमवार को पब्लिश होगा।
  4. आर्ट, क्राफ्ट, पेंटिंग, निबंध, एक्टिंग, डांस, सिंगिंग, कपड़े के बैग, पुरानी चिजों से कोई आर्ट आदि आप बनाकर भेज सकते हैं।
  5. इंट्री फीस 200 है पोस्टर में बार कोड है स्कैन कीजिये और पीटीएम कर के बुक कीजिये।

अधिक जानकारी के लिए whatsaap करें 9775523142, 8737989020.

इस प्रतियोगिता के स्पान्सर हैं

  1. ग्रैब क्लासेज सुंदरपुर वाराणसी।
  2. द सेंटा किट्जहरमादा जयपुर ।
  3. सांई कोचिंग सेंटर,पाण्डेयपुर वाराणसी ।
  4. THE HOLY BLOSSOMS SCHOOL, KOSLI-SALHAWAS ROAD JHAJJAR.
  5. swapnil mishra, owner, Glowell beauty studio, mahmoorganj, Varanasi.