मोहन भागवत के साथ मुलायम की फोटो पर विपक्ष आया आमने तो कांग्रेस ने ये आरोप

मोहन भागवत के साथ मुलायम की फोटो पर विपक्ष आया आमने तो कांग्रेस ने ये आरोप

लखनऊ। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की पोती के शादी में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की साथ बैठे फोटो ने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान ला दिया है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, मोहन भागवत और मुलायम सिंह यादव की इस फोटो पर यूपी कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए कहा है कि संदेश साफ है कि मुलायम सिंह यादव ने आरएसएस प्रमुख को आशीर्वाद दिया है।  कांग्रेस ने कहा है कि नयी सपा के ‘स’ का मतलब संघवाद है।  हालांकि समाजवादी पार्टी ने भी कांग्रेस के इस ट्वीट का जवाब उसी कार्यक्रम के एक फोटो से दिया है जिसमें एनसीपी के शरद पवार और उनके पार्टी के नेता भी आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं।  

यूपी कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा, “धन्यवाद  समाजवादी पार्टी हम यही जानना चाह रहे थे।  समाजवादी पार्टी ने स्वीकार किया है कि आदरणीय मुलायम सिंह यादव जी ने RSS प्रमुख मोहन भागवत को आशीर्वाद दिया है।  प्रदेश की जनता को स्पष्ट करने के लिए पुनः शुक्रिया। ” इसके जवाब में समाजवादी पार्टी की तरफ से लिखा गया, ‘राजनीतिक शिष्टाचार भूल चुकी है कांग्रेस! जिस कार्यक्रम की तस्वीर लगा रही कांग्रेस उसी कार्यक्रम में कांग्रेस की सहयोगी एनसीपी के नेताओं ने भी लिया नेताजी का आशीर्वाद।  इस पर क्या कहेगी कांग्रेस?’