दक्षिण कोरिया की वायुसेना के  दो प्रशिक्षु विमान हवा में एक दूसरे से भिड़े, तीन पायलटों की मौत  

दक्षिण कोरिया की वायुसेना के  दो प्रशिक्षु विमान हवा में एक दूसरे से भिड़े, तीन पायलटों की मौत   

 नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की वायुसेना के दो प्रशिक्षु विमान शुक्रवार को हवा में एक दूसरे से भिड़ गए। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार हादसे में तीन पायलटों की मौत हो गई है। दक्षिण कोरिया की वायु सेना ने एक बयान में कहा है कि दुर्घटना दक्षिणपूर्वी शहर सैचओन के एयरबेस के समीप दोपहर करीब 1.35 बजे हुई। केटी-1 विमान हवा में एक दूसरे से टकरा गए। मीडिया रिपोर्ट में एक पायलट के घायल होने की भी खबर है, लेकिन वायुसेना ने अभी हताहतों के बारे में कोई सूचना नहीं दी है। 

वायुसेना ने कहा है कि वह पता लगा रही है कि हादसे में कितने हताहत हुए हैं। योनहैप न्यूज एजेंसी ने अग्निशमन अधिकारियों के हवाले से कहा है कि तीन पायलटों की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है।घटनास्थल पर 30 से ज्यादा अग्निशमन वाहन पहुंच गए हैं। मलबे की तलाशी का काम जारी है।