आज हाईकोर्ट हिजाब मामले पर करेगा सुनवाई, कई जिलों तक फैला आंदोलन  

आज हाईकोर्ट हिजाब मामले पर करेगा सुनवाई, कई जिलों तक फैला आंदोलन   

बेंगलुरु। कर्नाटक में शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहनने का मामला अभी भी विवादों में घिरा हुआ है। आज यानि मंगलवार को हाईकोर्ट भी इस मुद्दे पर सुनवाई करने वाला है। राज्य के सीएम बासवराज बोम्मई ने भी जूनियर कॉलेज के छात्रों से मामला खत्म होने तक यूनिफॉर्म को लेकर सरकार की तरफ से जारी नियमों का पालन करने को कहा। उडुपी से शुरू विवाद अब राज्य के कई जिलों तक फैल चुका है। कर्नाटक में यह विवादित मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुस्लिम लड़कियों का एक वर्ग कॉलेज में हिजाब पहनने पर अड़ा हुआ है।

वहीं राज्य सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों के लिए वर्दी को अनिवार्य कर दिया है। राज्य में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जहां पर मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनकर महाविद्यालयों में कक्षाओं में जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। वहीं हिजाब के जवाब में हिंदू छात्र भगवा शॉल लेकर शैक्षणिक संस्थान आ रहे हैं।